चंबा। चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जांघी से आगे और मैहला पुल से पीछे कार और बाइक की जोरदार टककर होने की सूचना है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बाइक सवार और कार सवार को जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए चम्बा मैडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक कार सवार और बाइक सवार की अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
