चंबा में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, कुछ दिन पहले..

चंबा में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, कुछ दिन पहले बारिश से सड़क का एक हिस्सा क्रैश बैरियर सहित खाई में समा चुका था.

चंबा। पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैली के पास एक बाइक गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।

धुंध और क्षतिग्रस्त सड़क बनी वजह

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह दोनों युवक पठानकोट से सलूणी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बैली के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंचे, घनी धुंध के चलते उन्हें सड़क की स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाया। कुछ दिन पहले बारिश से सड़क का एक हिस्सा क्रैश बैरियर सहित खाई में समा चुका था, लेकिन वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा था और न ही कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था। धुंध के कारण टूटी सड़क नजर नहीं आई और बाइक सीधा खाई में जा गिरी।

ऐसे बच गई जान

हादसे में दोनों युवकों को केवल मामूली चोटें आईं। खाई में गिरने के बाद दोनों किसी तरह सड़क तक पहुंचे। धुंध के कारण पहले किसी को घटना का पता नहीं चल पाया। धुंध हटने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाइक को बाहर निकाला।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है, कि हाल ही में भारी बारिश से इस मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए थे। विभाग ने कुछ जगहों पर मिट्टी के ढेर तो लगाए, लेकिन बैली के पास टूटे हिस्से पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। यही लापरवाही हादसे की बड़ी वजह बनी।

Anchal Mongia
Author: Anchal Mongia

पिछला लेख
भारतीय नौसेना” की ताकत बढ़ाएगा मेड-इन-इंडिया 3डी राडार- हवा में होगा दुश्मन का सफाया
अगला लेख
हिमाचल: कई जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी