BREAKING NEWS: चंबा में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

चंबा। चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जांघी से आगे और मैहला पुल से पीछे कार और बाइक की जोरदार टककर होने की सूचना है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बाइक सवार और कार सवार को जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए चम्बा मैडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक कार सवार और बाइक सवार की अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

 

Anchal Mongia
Author: Anchal Mongia

पिछला लेख
BREAKING: हिमाचल में HRTC की बस पलटी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
अगला लेख
टांडा मेडिकल कालेज में 8 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हाॅस्टल: बाली