DC ऑफिस चंबा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के बाद मचा हड़कंप

चंबा। चम्बा जिला प्रशासन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चम्बा के उपायुक्त को एक ई-मेल के जरिए से यह धमकी भेजी गई। उधर आनन-फानन उपायुक्त कार्यालय को खाली करवाया गया। माैके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। डीसी कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा के चलते डीसी कार्यालय को खाली करवाया गया

जैसे ही यह जानकारी मिली तुरंत एहतियात के तौर पर डीसी कार्यालय को खाली करवा लिया गया। कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकाल दिए गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

वहीं जैसे ही चम्बा जिला प्रशासन बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

Anchal Mongia
Author: Anchal Mongia

पिछला लेख
ITBP के सहयोग से हिमाचल में सीमा पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा: मुख्यमंत्री
अगला लेख
DC ऑफिस चंबा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के बाद मचा हड़कंप