Job news: 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) ने कई तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी। 18 से 27 साल की उम्र के बीच के इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

युवा ऐसे करें अप्लाई

इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड में प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर भेज सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट पांच जुलाई निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आईओएल की आधिकारिक वेबसाइट www. indiaoptel.in के ‘करियर’ सेक्शन में विजिट कर सकते हैं।

पढ़िए पूरी डिटेल

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन

(फिटर इंस्ट्रूमेंट्स)

कुल पद : 25

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन (फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स)

कुल पद : 15

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/ एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन (ऑप्टिकल वर्कर)

कुल पद : 08

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/ एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

Anchal Mongia
Author: Anchal Mongia

पिछला लेख
त्रासदी: हिमाचल में जल शक्ति विभाग की 3,698 परियोजनाएं क्षतिग्रस्त
अगला लेख
आफत की बारिश: हिमाचल में 500 करोड़ का नुकसान, पावर प्रोजेक्ट को अधिक नुकसान: सीएम