भारतीय नौसेना” की ताकत बढ़ाएगा मेड-इन-इंडिया 3डी राडार- हवा में होगा दुश्मन का सफाया

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत पर पहला स्वदेशी 3डी एयर सर्विलांस राडार (3D-ASR-LANZA-N) कमीशन किया है। इसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने स्पेन की कंपनी इंद्रा से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की मदद से तैयार किया है।

दुश्मन पर सटीक निगरानी

यह आधुनिक राडार ड्रोन, जेट और मिसाइलों को ट्रैक कर उन्हें हवा में ही नष्ट करने में मदद करेगा। इससे नौसेना की हवाई निगरानी और रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।

मेड-इन-इंडिया रक्षा तकनीक

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस उपलब्धि के साथ एडवांस्ड नेवल 3डी एयर सर्विलांस राडार बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इसे स्थानीय स्तर पर असेंबल और भारतीय युद्धपोत की सभी प्रणालियों के साथ सहजता से एकीकृत किया गया है।

कठोर परीक्षण के बाद शामिल

राडार को नौसेना में शामिल करने से पहले विस्तृत समुद्री परीक्षण किए गए। इसमें नौसैनिक और हवाई प्लेटफार्मों को तैनात कर इसकी सटीक क्षमता का आकलन किया गया।

कंपनी का बयान

टीएएसएल के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुकर्ण सिंह ने कहा कि “इंद्रा के साथ सहयोग से भारत में राडार निर्माण संभव हुआ है। यह रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम मील का पत्थर है।,,

Anchal Mongia
Author: Anchal Mongia

पिछला लेख
BIG BREAKING: चंबा में बड़ा हादसा, बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
अगला लेख
चंबा में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, कुछ दिन पहले..