चंबा। जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा चंबा जिले के तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में पेश आया।
करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
यहां एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। वही अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
कार में बच्चों सहित छह लोग सवार थे
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।