शिमला। शिमला पुलिस की विशेष टीम ने रोहड़ू उपमंडल के पुराना जुब्बल में बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के आरोप में दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घर में मारा छापा
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा और मौके पर मौजूद जुब्बल निवासी और हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली दो युवतियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 12.042 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 63,690 रुपये नकद बरामद किए गए।
युवतियां लंबे समय से कर रही थी नशे का कारोबार
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये युवतियां लंबे समय से जुब्बल क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रही थीं। दोनों के खिलाफ जुब्बल थाने में मादक पदार्थ निषेध अधिनियम (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और बैकवर्ड लिंकेज की गहराई से जांच कर रही है।
