Heavy Rain: कुल्लू में बारिश से तबाही, बादल फटा, नालों में बही गाड़ियां, देखें वीडियो

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से जारी भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार  बारिश-बर्फबारी से प्रशासन ने चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी के करसोग उपमंडल, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कुल्लू जिले में बीते 2 दिन से लगातार बारिश से  शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। कुल्लू में बादल फटने से भूतनाथ पुल के पास नाले में जोरदार बहाव से कई गाड़ियां बह गईं। शहर के गांधीनगर इलाके में भी कई वाहनों के बह जाने की सूचना है।

 

कुल्लू के गांधीनगर की स्थानीय निवासी हिमांशी ठाकुर ने बताया कि बीते 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से उनके शहर में बाढ़ की स्थिति हो गई है। सड़के नालों में तबदील हो गई है। व नदियां उफान पर है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा की आफत की बारिश के वीडियो

उधर लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं। सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav paul (@abhinav_paul_xa)

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग शिमला ने अगले तीन घंटे के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में आज शाम 5 बजे तक भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड भी हो सकते हैं, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से इन क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने और पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Deepak
Author: Deepak

पिछला लेख
Big News: चंबा के इन युवाओं को मिलेगी नौकरी; भरें जा रहे 150 पद, देखें Detail
अगला लेख
Big News: चंबा के लोगों के लिए खुशखबरी, भटियात में खुलेगा सिविल कोर्ट